'

Bacchon Ke Pet Ki Gas Ka Ilaj: Gharelu Upay Jo Turant Aaram Dilaye

छोटे बच्चों में गैस की परेशानी: कारण, लक्षण और जल्दी आराम कैसे दिलाये 

Bacchon Ke Pet Ki Gas Ka Ilaj

आज कल छोटे बच्चो में गैस की दिक्कत ज्यादा होने लगी है। छोटे बच्चों में गैस बनने से पेट फूलना फूलने लगता है और चिड़चिड़ा हो जाता है  क्युकी बच्चा दूध पिता है और लेता रहता है इससे उनका मूवमेंट बोहोत कम रहता है इसलिए बच्चो में गैस की ज्यादा दिक्कत होती है और रात को नींद नहीं आती बोहोत बार बच्चे रोने लगने है और आपको समज ही नहीं आता क्या करना चाहिए अगर आपने बच्चो पर ध्यान नहीं दिया तो काफी दिक्कत हो सकती है इसलिए में कुछ तरीके बताऊंगा जिससे जल्दी आराम मिल जाये।

बच्चों के पेट में गैस क्यों बनती है?

1. बच्चों में गैस बनने के बोहोत कारण हो सकते हैं 

2. जल्दी-जल्दी या ज्यादा दूध पिने से 

3. गलत तरीके से दूध पिलाना 

4. दूध का सही से नहीं पचना

5. ज्यादा टाइम तक लेता कर रखने से 

बच्चों के पेट की गैस के लक्षण

अगर बच्चे में नीचे दिए गए लक्षण दिखें, तो गैस की समस्या हो सकती है:

1. पेट का फूला हुआ लगना 

2. बार-बार रोना और बेचैनी या ज्यादा चिड़चिड़ा होना 

3. दूध पीने के बाद उल्टी या डकार न आना

4. पैर पेट की तरफ मोड़ना

5. ठीक से नींद न आना 

बच्चों के पेट की गैस का कुछ घरेलू इलाज

1. गुनगुने पानी से सिकाई

बच्चे के पेट पर हल्के गुनगुने पानी की बोतल से सिकाई करें। इससे गैस निकलने में मदद मिलती है लकिन ध्यान से पानी हल्का ही गरम रखना।

2. पेट की हल्की मालिश

सरसों या नारियल के तेल से बच्चे के पेट की हल्के हाथों से गोल गोल मालिश करना। ये बोहोत असरदार रहेगा।

3. डकार दिलाना जरूरी

दूध पिलाने के बाद बच्चे को कंधे पर सीधा रखकर हल्के से थपकी दें, इससे डकार आयेगी।

4. हींग का पानी

एक चुटकी हींग को गुनगुने पानी में घोलकर नाभि के आसपास लगाएं। लेकिन ध्यान रखना, हींग को सीधे मत खिलाना।

5. सही मात्रा में दूध पिलाएं

बच्चे को ज्यादा दूध मत मिलाना और बीच-बीच में रुक जाओ।

डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए ?

अगर गैस के साथ ये लक्षण हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:

1. तेज बुखार हो 

2. बार-बार उल्टी आये 

3. पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो या बच्चा ज्यादा रो रहा हो 

4. बच्चे का वजन कम होने लगे 

Read more

Lahsun Khane Ke Kya Fayde Hain?

How to Stop Acid Reflux Fast

निष्कर्ष

बच्चों के पेट की गैस का इलाज अगर सही से ध्यान रखोगे और घरेलू उपायों से आसानी से कर सकते हो। हल्की मालिश, सही तरीके से दूध पिलाना और डकार दिलाना बहुत जरूरी है। अगर समस्या बार-बार हो या ज्यादा बढ़ जाए, तो डॉक्टर को जरूर दिखाना।

FAQ 

Q1. क्या बच्चों में गैस होना नार्मल है?

हाँ, ज्यादातर छोटे बच्चों में गैस होना आम बात है।

Q2. क्या हींग सुरक्षित है?

हाँ, लेकिन सिर्फ बाहर लगाने के लिए और बहुत कम मात्रा में लगाना।

Q3. बच्चों को गैस में कौन सा तेल सबसे अच्छा है?

सरसों का तेल या नारियल का तेल बच्चों के पेट की मालिश के लिए सेफ और असरदार होता है।

Q4. क्या अजवाइन का पानी बच्चों को दे सकते हैं?

1 साल से ऊपर के बच्चों को बहुत कम अजवाइन का पानी दे सकते हो। लकिन इससे छोटे बच्चे को मत देना और एक बार डॉक्टर से पूछ लेना।

Q5. बच्चों को गैस में कौन-सा खाना नहीं देना चाहिए?

अगर बड़े है बच्चे तो ज्यादा तला हुआ  खाना, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक या ज्यादा मसालेदार चीजें या ज्यादा मीठा सभ मत देना।

Post a Comment

0 Comments